UPSC Aspirants की कहानी अंत तक जरूर पढ़ें।👇 और अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें ✅ 👉 जब ख्वाब देखे हो कलेक्टर बनने का तब क्या दिन या रात देखना हो जो UPSC IAS IPS की तैयारी करते हैं उनके लिए तो दिन और रात भी छोटी पड़ जाती है, जो UPSC की तैयारी करते हैं वे अपना सब कुछ त्याग देते हैं और धैर्य के साथ अपनी तैयारी में लगे रहते हैं। 👉 भले ही सारे नजारे सो गये हो लेकिन मेरा दावा हैं अभी भी सच्चे UPSC Aspirants की कलमों में तेज रफ्तार होगी। 👉 कोई इतिहास से बातें कर रहा होगा तो कोई खुद इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने को बेताब होगा, 👉कोई भूगोल से खेल रहा होगा तो कोई भारतीय संविधान में खोया होगा ,तो कोई अर्थशाश्त्र के साथ आँख मिचौली कर रहा होगा। 👉कोई टॉपिक छूट ना जाए। इसलिये चाय के साथ भी किताबें आँखो के सामने हैं तो कोई अपने मित्र को बोलता होगा यार ब्रश ,- चाय बाद में पहले आन्सर राइटिंग तो कर लूँ । 👉 अगर कोई हंसकर बोल दे भाई तू तो टॉप करेगा तो सामने कहेंगे अरे ऐसा कूछ नही मैं तो बस थोड़ी बहूत ही पढाई कर पाता हूँ मैं ...
IAS Success Story Of Anu Kumari अपने बेटे से दूर रहकर की UPSC की तैयारी हरियाणा के सोनीपत की अनु कुमारी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के नतीजों में दूसरे स्थान पर रहीं। अनु कुमारी का 4 साल का बेटा है। उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियां निभाते हुए हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की और यह कामयाबी हासिल की। 31 साल की Indian Administrative Service अनु को दूसरी बार में यह सफलता मिली। पिछली बार वे महज एक अंक से चूक गई थीं। अनु का कहना है कि उन्होंने अपनी ज्यादातर तैयारी गांव में रह कर की, जहां अखबार भी नहीं आता है। उनका कहना है कि मन में ठान लिया जाए तो कोई काम असंभव नहीं। यही मेरा सक्सेस मंत्रा है। वे देश में महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में काम करना चाहती हैं। हाल ही में UPSC 2017 क्लीयर करके अनु कुमारी पैतृक गांव दीवाना पहुंची जहां उनका जोर शोर से स्वागत किया गया। उनकी सफनता का राज जाने क्या है Indian Administrative Service अनु कुमारी बताती हैं कि सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। ऐसा भी समय आता है जब आपकी कोशिशों के बावजूद ऐ...
Very nice
जवाब देंहटाएं